Menu

कॉल फारवर्ड करने की सुविधा पर लगी रोक 15 अप्रेल से बंद हो जाएगी ये सर्विस

admin 9 months ago 20
Spread the love

इस सर्विस पर लगी रोक

कॉल फारवर्ड करने की सुविधा पर लगी रोक 15 अप्रेल से बंद हो जाएगी ये सर्विस

सरकार ने साइबर फ्रॉड के बड्ते मामलो पर लगाम लगाने के लिए काल फारवर्ड करने की सुबिधा बंद करने का निर्णय लिया:-

विभाग ने 28 मार्च के एक आदेश में कहा कि USSD  आधारित काल फॉरवार्डिंग सुबिधा का दुरपयोग कुछ अनुचित गतिबिधिओ के लिए किया जा रहा है |

 लागू किया जाएगा–सरकार के इस निर्णय को 15 अप्रेल से-

इसके लिए दूरसंचार विभाग की ओर से सभी टेलिकॉम कम्पनियो को निर्देश दिया गया है और उन्हे 15 अप्रेल से इस सुबिधा को लागु करने लिए कहा गया है| दूरसंचार विभाग का यह निर्देश USSD पर आधारित काल फोर्वर्डिंग के लिये है| विभाग के द्वारा दूरसंचार कंपनियो को कहा गया है कि वे USSD पर आधारित काल फॉरवर्डिंग के लिए है और इसे 15 अप्रेल तक बंद कर दे| साथ ही सरकार ने कम्पनियो को काल फॉरवर्डिंग की सुविधा के लिए वैकल्पिक बेवस्था करने के लिए कहा गया है| आदेश के मुताबिक इस सम्बन्ध में, सक्छम पदाधिकारी ने यह फैसला लिया है कि सभी USSD आधारित कॉल फॉरवार्डिंग सेवाओं को 15 अप्रेल 2024 से अगली सुचना तक बंद कर दिया जायेगा| आदेश में कहा गया है कि सभी मौजूद ग्राहक जिन्होंने USSD आधारित काल सेवा सक्रीय कि है, उन्हें वैकल्पिक तरीको से फिर से काल फॉरवर्डिंग सेवाओ को सक्रीय करने के लिए कहा सकता है|


 


Spread the love