Menu

UP Board Result 2024

श्रवण कु० गौड़ 9 months ago 0 12
Spread the love

UP Board Result 2024:  यूपी बोर्ड की 10th ,12th की सभी कॉपिया चेक हो गयी है जाने कब आ सकता है रिजल्ट

 

UP Board Result update: 

यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट है । यूपी बोर्ड और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा की कापियों का जाँच पूरा हो चूका है । इन सभी कापियों को जाँच करने का काम 16 मार्च को शुरू हो गया था और इसको 31 मार्च तक पूरा किया जाना था । लेकिन इसे समय से एक दिन पहले 30 मार्च को ही पूरा कर लिया गया । यूपी बोर्ड परीक्षा की यह कॉपिया रिकॉर्ड 12 कार्य दिवस में जाँच ली गयी । यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपिया जांचने के लिए पुरे उत्तर प्रदेश में कुल 259 केंद्र बनाया गया था। जिसमे से 13 मूल्यांकन केंद्र 10th और 12th दोनों के लिए थे । साथ ही 131 मूल्यांकन केंद्र हाईस्कूल और 116 इंटरमीडिएट के लिए अलग-अलग बनाये गए थे ।

यूपी बोर्ड की कॉपिया चेक करने के लिए एक लाख 47 हजार 97 परीक्षक नियुक्त किये गए थे । पुरे 260 केन्द्रो में से 83 राजकीय और 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया  था ।

UP Board Result Date 2024:

यूपी बोर्ड के सभी स्टूडेंट को यूपी बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है । यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे । जिसमे से 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के थे । जिसमे से 1 लाख 84 हजार 986 हाईस्कूल के थे । अनुमामित है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर सकता है । पिछले साल 2023 का रिजल्ट 25 अप्रैल को कि गयी थी ।

 


Spread the love
Written By

मै श्रवण कुमार गौड़, एक अच्छा लेखक हु,मेरे लिखने का तरीका लोगो से जरा हट के है|

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *