Menu

धर्म पर जस्टिस सुनीता अग्रवाल जी का निर्णय :–

श्रवण कु० गौड़ 9 months ago 0 13
Spread the love

यह तो चमत्कार हो गया:—

धर्म पर जस्टिस सुनीता अग्रवाल जी ने निर्णय करते हुए एक ऐतिहासिक निर्णय सुनाया।

*गुजरात की उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुनिता अग्रवाल ने याचिकाकर्ता धर्मेंद्र प्रजापति की लाउडस्पीकर पर अज़ान दिए जाने पर प्रतिबंध लगाने की जनहित याचिका पर जो सवाल किए वह इस देश में दोगलेपन को प्रमाणित करने की सड़न को उभारने के लिए काफी है।*
*अस्पताल में काम करने वाले दलित धर्मेंद्र प्रजापति की याचिका में लाउडस्पीकर से अज़ान दिये जाने को मरीजों के लिए बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य को खतरा बताया था।*

*मुख्य न्यायाधीश सुनिता अग्रवाल ने इस पर कहा कि “आपका डीजे बहुत प्रदूषण फैलाता है। हम इस तरह की जनहित याचिका पर विचार नहीं कर रहे हैं। यह एक विश्वास और अभ्यास है जो वर्षों से चल रहा है और यह केवल पांच मिनट का क्षण है। अज़ान 10 मिनट से भी कम समय तक चलती है।*

*इसके बाद मुख्य न्यायाधीश सुनिता अग्रवाल ने जो कहा वह गुजरात से आता आश्चर्यजनक सच है*

*मुख्य न्यायाधीश ने पूछा कि*

*”क्या आरती से भी इसी तरह अशांति पैदा नहीं होती है।आपके मंदिरों में, सुबह की आरती उन ढोल और संगीत के साथ होती है जो सुबह-सुबह शुरू होती है। इससे किसी को कोई शोर या परेशानी नहीं होती ? क्या आप कह सकते हैं कि उस घंटे और घड़ियाल का शोर मंदिर परिसर के भीतर ही रहता है और परिसर से बाहर नहीं जाता है ?”*

*दरअसल सत्ता पाकर एक समुदाय पागल हो चुका है और मुसलमानों के हर धार्मिक क्रियाकलापों पर किसी ना किसी तरह अडंगा लगाने के लिए कभी कोर्ट या कभी सत्ता का सहारा ले रहा है।*

*दरअसल मुसलमानों के धार्मिक क्रियाकलापों के मुकाबले दूसरे धर्म के क्रियाकलापों में अधिक शोर‌ शराबे के साथ साथ पूरे सार्वजनिक स्थलों और सार्वजनिक जीवन को अस्त-व्यस्त करने वाले हैं, इस पर रोक के लिए कोई मुसलमान अदालत नहीं जाता।*

*होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें पूरे देश में कहीं एक दिन कहीं 3 दिन कहीं 7 दिन और कहीं तो एक महीने तक दिन भर कर्फ्यू लगा दिया जाता है, और या फिर वह रंगा पुता घर वापस आता है।*

*मुसलमानों ने कभी इसके खिलाफ अदालत में कोई जनहित याचिका दाखिल नहीं की कि इस त्योहार से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त और प्रभावित होती है।*

*ऐसे ही बहुसंख्यक समुदाय के सारे त्योहार ही लाउडस्पीकर पर शोर-शराबे वाले सार्वजनिक स्थानों पर होते हैं, चाहे वह दुर्गा पूजा का पंडाल हो , दशहरे की रामलीला का मंचन हो , रावण दहन हो या अखंड रामायण का आयोजन।*

*मगर मुसलमानों ने ऐसे हर धार्मिक क्रियाकलापों का सम्मान किया और कभी भी इसके खिलाफ ना अदालत गये ना ही सरकार में रहते हुए कभी इन धार्मिक कार्यों के खिलाफ कोई आदेश दिया।*

*इसके विपरित सार्वजनिक जगहों पर दो मिनटों की नमाज़ को लेकर कभी मार खाए तो कभी जेल गये और सरकारों ने ऐसी जगहों पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाए।*

*फिर भी मुसलमानों ने बहुसंख्यकों के होते सभी त्योहारों के सार्वजनिक स्थानों पर होने पर भी कभी सवाल नहीं उठाए और ना ही कोई अदालत गये।*

*यहां तक कि तत्कालीन मुलायम सिंह यादव की सरकार में आज़म खान तो नगर विकास मंत्री रहते इलाहाबाद में आयोजित महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत तक हो चुकें हैं।*

*मगर सत्ता पाकर धर्मेंद्र प्रजापति जैसे लोग कैसे दिमागीन तवाजून खो सकते हैं यह मुख्य न्यायाधीश सुनिता अग्रवाल की टिप्पणी इसका उदाहरण है।

*  सुनीता जी ने 1990 में बार काउन्सिल आफ उत्तेर प्रदेश में दाखिला लिया और 21 नवम्बर 2011 को इलाहबाद उच्च न्ययालय के अतरिक्त न्यायाधीश नियक्त होने से पहले इलाहबाद में कानून का अभ्यास किया। वह 6 अगस्त 2013 को अदालत की स्थाई न्यायाधीश बन गयी और उम्मीद है की वह ऐसा करेंगी। 29 अप्रैल 2028 को सेवानिवृत होंगी। वर्तमान में यह गुजरात हाई कोर्ट की मुख्या न्यायाधीश है।

*शुक्रिया जस्टिस सुनिता अग्रवाल*


Spread the love
Written By

मै श्रवण कुमार गौड़, एक अच्छा लेखक हु,मेरे लिखने का तरीका लोगो से जरा हट के है|

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *